बालदिवस की हार्दिक बधाई
कभी मुस्कान कम न हो इन
प्यारे से बच्चो की,यूँ ही खिलखिलाहट रहे चेहरे पर,
बस इनको मिले आसमान सारा,और खुशियों का भंडार, कितने सपने अनगिनत है इनकी आंखों में,
ये बचपन यूँ ही हँसते हँसते गुजर जाये।
बालदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
"उपासना पाण्डेय"(आकांक्षा) हरदोई
Comments
Post a Comment